नयी दिल्ली: बल्लेबाज़ी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क तथा ओपनर क्रिस रॉजर्स गुरुवार को अपने करिअर का आख़िरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच आज शुरु हो रहा है जबकि ऐशेज़ सीरीज़ का पांचवा और अंतिम टेस्ट भी आज से ही खेला जाएगा।
श्रीलंका अपने महान बल्लेबाज़ संगकारा को ये टेस्ट भी अपनी झोली में डालकर सीरीज़ जीतने का तोहफा देना चाहेगी वहीं ऐशेज़ सीरीज़ हार चुके और रनों के मामले में सूके चल रहे कप्तान क्लार्क भले ही ये टेस्ट हार जाएं लेकिन खुद एक सेंचुरी लगाकर अच्छे नोट पर करिअर क़त्म करना चाहेंगे।
क्रिस रॉजर्स ने अपने छोटे से करिअर में 24 टेस्ट मैच में 1972 रन बानाए हैं जिसमें पांच सेंचुरी शामिल हैं।
कुमार संगकारा ने अपने 15 साल के अपने बेहतरीन करिअर के दौरान 133 मैचों में(आज का टेस्ट छोड़कर) 12350 रन बनाए हैं जिसमें 38 शतक शामिल हैं।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के क्लार्क ने अह तक 114 टेस्ट मैचों में 8628 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक शामिल हैं।
Latest Cricket News