A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने पर बोले जिम्बाब्वे के खेल मंत्री, सरकारी हस्तक्षेप नहीं है

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने पर बोले जिम्बाब्वे के खेल मंत्री, सरकारी हस्तक्षेप नहीं है

जिम्बाब्वे के खेल एवं मनोरंजन आयोग (एसआरसी) ने जून में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और देश में क्रिकेट संचालन के लिये अंतरिम समिति गठित की थी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

हरारे। जिम्बाब्वे की खेल मंत्री क्रिस्टी कावेंट्री ने शुक्रवार को क्रिकेट मामलों में सरकारी हस्तक्षेप से इन्कार किया और कहा कि जिस आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को भंग किया वह ‘सार्वजनिक संस्था’ है। आईसीसी ने गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट को विश्व की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के संविधान का उल्लंघन करने के लिये निलंबित कर दिया था। इस फैसले के बाद देश के प्रभावित क्रिकेटरों के प्रति लोगों की सहानुभूति उभर आयी है। 

जिम्बाब्वे के खेल एवं मनोरंजन आयोग (एसआरसी) ने जून में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और देश में क्रिकेट संचालन के लिये अंतरिम समिति गठित की थी। यही कारण था कि आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किया। 

दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक कावेंट्री ने इस संबंध में कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह का सरकारी हस्तक्षेप नहीं है @आईसीसी। ’’ 
कावेंट्री ने कहा कि देश में खेल के संचालन के लिये सुशासन की जरूरत थी। 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं बहुत परेशान हूं कि आईसीसी के फैसले से जिम्बाब्वे के खिलाड़ी प्रभावित होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिये जेडसी में सुशासन की जरूरत है। इसको लेकर किये गये किसी भी फैसले का असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ना चाहिए। ’’ 

कावेंट्री ने आगे लिखा है, ‘‘खेल मंत्री ने एसआरसी बोर्ड गठित किया (आईसीसी इसके सरकारी हस्तक्षेप नहीं मानती)। एसआरसी सरकार नहीं है, वह सार्वजनिक संस्था है। ’’ 

अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह पुरूष और महिला दोनों टीमों के कप्तानों से मुलाकात करेंगी। 

Latest Cricket News