लंदन| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि अगर कोविड-19 महामारी के चलते काउंटी चैम्पियनशिप छोटी होती है तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस सत्र में आयोजित नहीं करना चाहिए। काउंटी चैम्पियनशिप 12 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन ब्रिटेन में लॉकडाउन की वजह से 28 मई तक कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है।
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘अगर आप काउंटी चैम्पियनशिप के साथ न्याय नहीं कर सकते तो मुझे इसे आयोजित करने का कोई मतलब नहीं लगता या फिर इसे उचित तरीके से आयोजित कीजिये। ’’
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी खेल गतिविधियाँ बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं आगामी टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद आईपीएल के आगामी सीजन पर भी तलवार लटकी हुई है। ऐसे में अब इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट भी संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं।
Latest Cricket News