A
Hindi News खेल क्रिकेट नस्लवाद की सजा डोपिंग या भ्रष्टाचार की सजा से अलग होनी चाहिए - जेसन होल्डर

नस्लवाद की सजा डोपिंग या भ्रष्टाचार की सजा से अलग होनी चाहिए - जेसन होल्डर

उन्होंने कहा, ‘‘डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बातों के अतिरिक्त शायद हमारे लिये प्रत्येक श्रृंखला शुरू होने से पहले नस्लीय रोधी बातों को भी बताया जाना चाहिए।’’   

The punishment for racism should be different from the punishment for doping or corruption - Jason H- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES The punishment for racism should be different from the punishment for doping or corruption - Jason Holder

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने नस्लीय टिप्पणियां करने वाले दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि उन्हें डोपिंग और मैच फिक्सिंग करने वाले दोषी खिलाड़ियों की तरह ही सजा मिलनी चाहिए। होल्डर ने ‘बीबीसी स्पोर्ट’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि नस्लवाद की सजा डोपिंग या भ्रष्टाचार की सजा से अलग होनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर हमारे खेल में कुछ मुद्दे हैं तो हमें उन्हें बराबरी से निपटना चाहिए।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी को मैदान पर नस्लीय टिप्पणी करने के लिये आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है, अगर उसने तीन बार नस्लीय रोधी संहिता का उल्ल्ंघन किया हो। पहली बार ऐसा करने पर चार से आठ निलंबन अंक खिलाड़ी के खाते में जुड़ जाते हैं। 

दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर होते हैं। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई करने वाले होल्डर ने कहा कि प्रत्येक श्रृखंला से पहले खिलाड़ियों को नस्लीय रोधी चीजों के बारे में बताना शुरू किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें - IPL : जब सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर इस भारतीय गेंदबाज को मिला था स्पेशल गिफ्ट

उन्होंने कहा, ‘‘डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बातों के अतिरिक्त शायद हमारे लिये प्रत्येक श्रृंखला शुरू होने से पहले नस्लीय रोधी बातों को भी बताया जाना चाहिए।’’ 

होल्डर ने कहा, ‘‘मेरा संदेश है कि इसके प्रति और शिक्षित होने की जरूरत है। मैंने कभी नस्लीय टिप्पणी का अनुभव नहीं किया है लेकिन अपने चारों ओर इसकी बातें सुनी और कुछ देखी हैं। ’’ 

Latest Cricket News