नई दिल्ली। भगोड़े व्यापारी विजय माल्या को वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्स बॉस गेल ने शनिवार को फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, "बिग बॉस के साथ मिलना अच्छा अनुभव रहा।"
यह तस्वीर सिल्वरस्टोन सर्किट पर क्लिक की गई है जोकि लंदन स्थित 2019 ब्रिटिश ग्रां प्री का कार्यक्रम स्थल है। गेल माल्या की मालिकाना हक वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी रहे हैं।
माल्या ने भी इसी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अपने प्यारे दोस्त व यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के साथ। फॉर्मूला वन क्वालिफाइंग के लिए सिल्वरस्टोन में उनके साथ रहना अच्छा रहा।"
गेल के इस पोस्ट के बाद कई सारे यूजर्स ने माल्या को उनकी पिछले कामों को याद दिलाया। ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा, "अब क्रिस भी विजय माल्या की तलाश में हैं।" एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "माल्या बहुत देशभक्त है, वह सिर्फ भारतीय से चोरी करता है।"
माल्या ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन यूजर्स के ट्विट का जवाब देते हुए लिखा, "यूनिवर्स बॉस और मेरे दोस्त से मिलकर अच्छा लगा। वो सभी हारे हुए लोग जो मुझे चोर कहते हैं, वह अपने बैंकों से कहें कि वह पूरी राशि लें जिसे मैं एक साल से उन्हें ऑफर कर रहा हूं। तब फैसला करना कि चोर कौन है।"
Latest Cricket News