A
Hindi News खेल क्रिकेट डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाला सबसे 'बुजुर्ग' खिलाड़ी बना ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाला सबसे 'बुजुर्ग' खिलाड़ी बना ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में पाकिस्तान का यह खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाला सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गया है।

BillalAsif- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में 21.3 ओवर में 36 रन देकर आसिफ ने 6 विकेट लिए।

डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन कर हर कोई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के गेंदबाज बिलाल आसिफ ने किया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में पाकिस्तान का यह खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाला सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गया है।

बिलाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में डेब्यू कर पहली ही इनिंग में 21.3 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी। बिलाल की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में 202 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही। आइए अब जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे अधिक उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर पांच विकेट लिए हैं।

33 साल 13 दिन- बिलाल आसिफ

पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए।

31 साल 335 दिन, तनवीर अहमद

साल 2010 में पाकिस्तान के ही तनवीर अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू कर ये कारनाम किया था।

31 साल 236 दिन, दिलीप दोषी

साल 1979 में भारत के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली इनिंग में 6 विकेट लिए थे।

Latest Cricket News