टी10 लीग के पहले मैच में कल अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों में 74 रन बनाकर मैच मात्र 17 मिनट में ही खत्म कर दिया था और आज लीग के दूसरे ही दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर यामीन ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर करिशमा ही कर दिया।
टी10 लीग का तीसरा मैच बंगाल टाइगर्स और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला गया था, इस मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। बंगाल की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में रॉय ने 6 चौके और 3 गगन चुंबी छक्के भी लगाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थन वॉरियर्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी। एक समय ऐसा था जब नॉर्थन की टीम का स्कोर 8 ओवर में 81/3 था। नॉर्थन को 12 गेंदों पर 50 रनों की जरूरत थी। तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर यामीन आए और उन्होंने पहली चार गेंदों पर चार विकेट लेकर नॉर्थन की हार सुनिश्चित कर दी।
आमेर यामीन ने सबसे पहले खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे सिमन्स को 44 के निजी स्कोर पर आउट किया इसके बाद उन्होंने पॉवेल, बोपारा और विजोइन को अपना शिकार बनाया। आमेर यामीन ने अपने ओवर की पहली चार गेंदों पर चार विकेट लेने के बाद अगली दो गेंदें डॉट करवाई। इस तरह उन्होंने इस पारी में 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए और एक ओवर मेडन भी डाला।
Latest Cricket News