भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू से हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।भारत फिलहाल पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।
भारतीय टीम: विराट कोहली, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की इंडरी पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ के दायें टखने में चोट लग गयी थी और वह अच्छी तरह रिकवर्र कर रहे हैं लेकिन अब भी उनका उपचार चल रहा है। आर अश्विन के पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है। एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है। वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखे हुए है और तीसरे टेस्ट मैच के लिये उनकी उपलब्धता पर उचित समय पर फैसला किया जाएगा।’’
इन तीनों के चयन के लिये उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारत ने हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
साफ है 13 खिलाड़ियों की सूची पर गौर फरमाएं तो ऐसा लगता है कि प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को मौका दिया जाएगा। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी।
Latest Cricket News