A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान नहीं है टीम इंडिया के लिए चैलेंज, असली परीक्षा होगी इंग्लैंड में

अफगानिस्तान नहीं है टीम इंडिया के लिए चैलेंज, असली परीक्षा होगी इंग्लैंड में

बैंगोलर के चिन्नास्वामी में टीम इंडिया ने सीजन का आगाज प्रैक्टिस के साथ शुरु कर दिया है। नये सीज़न में नई टीम इंडिया नए जोश से सराबोर है।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

बैंगोलर के चिन्नास्वामी में टीम इंडिया ने सीजन का आगाज प्रैक्टिस के साथ शुरु कर दिया है। नये सीज़न में नई टीम इंडिया नए जोश से सराबोर है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच शुरु होने में 48 घंटे से कम वक्त रह गया है लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में अपने आप को मांज रहे हैं। कोच रवि शास्त्री खुद मैदान पर कमान संभाल रखा है।

14 जून को भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना है। अफगानिस्तान टीम इंडिया के लिए ना चैलेंज था और ना रहने वाला है। भारतीय टीम की असली परीक्षा इंग्लैंड में होने वाली है। इसके लिए कप्तान विराट समेत पूरी टीम इंडिया बेसब्री से इंतजार कर रही है।

टीम इंडिया 23 तारीख को आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। आयरलैंड में टीम 2 टी-20 मैच खेलेगी। जबकि इंग्लैडं में टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को फेवरेट बताया है।

भारत के पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उनकी सरजमीं पर हराने का अच्छा मौका है। लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड की टीम को झटका लगा है। इसमें कोई शक भी नहीं है। जिस तरह टीम इंडिया का पिछला प्रदर्शन रहा है वो इंग्लैंड में भी जीत हासिल करने की दम भर रहा है। वहीं इंग्लैंड टीम कई परेशानियों से गुजर रही है। 

इंग्लैंड टीम की ओपनिंग जोड़ी खराब प्रदर्शन से गुजर रही है। इंग्लैंड को बार-बार ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ रहा है खुद एलिस्टर कुक के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। तेज गेंदबाजी  में सिर्फ दाएं हाथ के गेंदबाजों हैं। ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम में नौसिखिए हैं। साफ है मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड टीम जहां बिखरी-बिखरी दिख रही है। वहीं टीम इंडिया का धमक अभी से इंग्लैंड में सुनाई देने लगी है।

Latest Cricket News