A
Hindi News खेल क्रिकेट पंजाब पुलिस में नौकरी के लिए हरमनप्रीत पर लगे फर्जी डिग्री के आरोप, सवालों के जवाब देने से बचती नजर आई कप्तान

पंजाब पुलिस में नौकरी के लिए हरमनप्रीत पर लगे फर्जी डिग्री के आरोप, सवालों के जवाब देने से बचती नजर आई कप्तान

हरमनप्रीत पहले भारतीय रेल में काम करती थीं लेकिन उनके पंजाब पुलिस में काम करने का अनुरोध करने के बाद उन्हें इस साल की शुरूआत में सेवाओं से मुक्त कर दिया गया। 

<p>हरमनप्रीत कौर</p>- India TV Hindi हरमनप्रीत कौर

मोहाली: भारतीय महिला टी 20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी शैक्षणिक योग्यताओं से जुड़े आरोपों का आज जवाब नहीं दिया। ऐसे आरोप हैं कि पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत की शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र फर्जी पाए हैं। पत्रकार हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया के इंतजार में उनकी वैनिटी वैन के बाहर खड़े थे लेकिन स्टार क्रिकेटर एक घंटे से ज्यादा समय तक वैन से बाहर नहीं निकलीं। 

विवाद पंजाब पुलिस में नौकरी पाने के लिए खिलाड़ी के कथित फर्जी डिग्री सौंपने से जुड़ा है। 

आखिरकार हरमनप्रीत जब मीडिया से बात करने को राजी हुईं तो उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। पंजाब के मोगा की रहने वाली खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे इसके (विवाद) बारे में पता है, सरकार इसपर ध्यान दे रही है। मुझे सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।’’ 

हरमनप्रीत पहले भारतीय रेल में काम करती थीं लेकिन उनके पंजाब पुलिस में काम करने का अनुरोध करने के बाद उन्हें इस साल की शुरूआत में सेवाओं से मुक्त कर दिया गया। 

Latest Cricket News