A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के लिये 10 पूर्व आईपीएस अधिकारियों को भर्ती करेगा

बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के लिये 10 पूर्व आईपीएस अधिकारियों को भर्ती करेगा

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘एसीयू को मजबूत बनाने के लिये राज्य स्तर पर सक्षम अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा।''

<p>बीसीसीआई</p>- India TV Hindi बीसीसीआई

नयी दिल्ली: बीसीसीआई ने अपनी भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को मजबूत करने के लिये 10 पूर्व आईपीएस अधिकारियों को भर्ती करने का फैसला किया है। बोर्ड पांच क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त करेगा और इनके अंडर पांच इंटीग्रीटी अधिकारी काम करेंगे। 

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘एसीयू को मजबूत बनाने के लिये राज्य स्तर पर सक्षम अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा। पांच क्षेत्रीय प्रमुख 60 से 65 साल के सेवानिवृत्त डीजी या आईजी स्तर के अधिकारी होंगे। इंटीग्रीटी अधिकारी रिटायर्ड एसपी स्तर के अधिकारी होंगे।’’ 

नियुक्तियों के लिये इंटरव्यू की प्रक्रिया गुरूवार को शुरू हो गयी और इनका इंटरव्यू सीओए प्रमुख विनोद राय, सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, एसीयू प्रमुख अजीत सिंह और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ए एन रॉय के पैनल द्वारा किया जायेगा। 

Latest Cricket News