एशेज सीरीज: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 244/3, डेविड वॉर्नर का शतक
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 244/3 हो गया है, जबकि क्रीज पर कप्तान स्टीवन स्मिथ (65) और शॉन मार्श (31) रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहले दिन जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिले। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इस दौरान वॉर्नर ने तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।
पहले विकेट के लिए वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट ने 122 रनों की साझेदारी की। इसी बीच बैंक्रॉफ्ट (26) रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड को पहली सफलता मिली। इस दौरान वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शतक लगा दिया। हालांकि शतक लगाने के बाद वॉर्नर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक सके और (103) रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा भी कुछ खास नहीं कर सके और (17) रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट सिर्फ 160 रनों पर गिर गए और लगने लगा कि इंग्लैंड पहले दिन वापसी कर लेगा। हालांकि इंग्लैंड के इरादों पर स्मिथ ने पानी फेर दिया और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शॉन मार्श के साथ 84* रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ और मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 244/3 हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ शानदार लय में नजर आ रहे थे और अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं मार्श भी अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं।