कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। इस महामारी की चपेट में अभी तक दुनियाभर के 43 लाख लोग आ चुके हैं जबकि लगभग 3 लाख के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट का वापस शुरू हो पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव का कहना है कि जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज तय समय पर ही होगी। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि इस महामारी को देखते हुए कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर जाने से नर्वस होंगे इस वजह से उन पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा।
ग्रेव ने बीबीसी से कहा, " इस दौरे को लेकर खिलाड़ियों पर कोई जोर जबदस्ती नहीं होगा। अगर आप एक ऐसे देश में पले बढ़े हैं, जहां की आबादी केवल 60,000 या 70,000 लोगों की हो सकती है, तो आपको यह सोचना कि ब्रिटेन में 30,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।"
उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से हमें सबसे पहले सुरक्षा को लेकर स्पष्ट होना होगा। खिलाड़ी एक समूह में बहुत अधिक होंगे। हमने ईसीबी से कहा कि हम पहले टेस्ट मैच से पहले चार सप्ताह की तैयारी करना चाहते हैं। हम शायद लगातार तीन टेस्ट मैच देख रहे हैं।"
ये भी पढ़ें - भारतीय क्रिकेट टीम क्यों है पाकिस्तान से बेहतर ? वसीम अकरम ने बताया यह अंतर
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही कह चुका है कि कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए वह ब्रिटिश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। ईसीबी ने देश में क्रिकेट पर एक जुलाई तक रोक लगा रखी है।
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इंग्लैंड दौरे पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 30 जुलाई से शुरू होना है। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम जाएगी या नहीं इस पर जून के मध्य तक बोर्ड फैसला लेगा।
सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान के हवाले से द डॉन ने लिखा,"हम ईसीबी के संपर्क में हैं और शुक्रवार को हमारी कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बात होगी।"
ये भी पढ़ें - इस नियम का पालन कर रोहित शर्मा बने महान प्लेयर, युवा खिलाड़ी भी कर सकते हैं फॉलो
उन्होंने कहा, "इस कॉल में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी, क्रिकेट निदेशक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक होंगे। पीसीबी की तरफ से मैं, मिस्बाह उल हक, जाकिर खान और डॉक्टर सोहेल सलीम हिस्सा लेंगे। इस समय हम विकल्पों पर चर्चा करेंगे जबकि टूर के बारे में फैसला जून के मध्य में किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "ईसीबी पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में सुरक्षित माहौल देने को लेकर प्रतिबद्ध है।"
(With IANS Inputs)
Latest Cricket News