A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ के लिए टेस्ट क्रिकेट है सर्वोपरि, कहा एशेज के लिए टी20 विश्वकप छोड़ने को हूं तैयार

स्टीव स्मिथ के लिए टेस्ट क्रिकेट है सर्वोपरि, कहा एशेज के लिए टी20 विश्वकप छोड़ने को हूं तैयार

स्मिथ ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं। धीरे धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं।’’

Test cricket is paramount for Steve Smith, where am I ready to leave T20 World Cup for Ashes- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Test cricket is paramount for Steve Smith, where am I ready to leave T20 World Cup for Ashes

मेलबर्न। कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिये फिटनेस बनाये रखने की कवायद में टी20 विश्व कप से बाहर रहने को तैयार हैं। 

32 साल के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापिस ले लिया। 

स्मिथ ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं। धीरे धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं।’’

कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप भारत की बजाय अब यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा। एशेज श्रृंखला आठ दिसंबर से खेली जायेगी। 

स्मिथ ने कहा ,‘‘मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘अगर इसके लिये विश्व कप से बाहर रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं लेकिन उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आयेगी।’’ 

Latest Cricket News