A
Hindi News खेल क्रिकेट पीयूष चावला के पिता के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने जताया दुख, ट्वीट कर दी परिवार को सांत्वना

पीयूष चावला के पिता के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने जताया दुख, ट्वीट कर दी परिवार को सांत्वना

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। 

<p>पीयूष चावला के पिता...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PIYUSH CHAWLA पीयूष चावला के पिता के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने जताया दुख, ट्वीट कर दी परिवार को सांत्वना

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। कोरोना की जटिलताओं के कारण पीयूष के पिता का सोमवार को निधन हो गया था। तेंदुलकर ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि भगवान पीयूष और उनके परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दे।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "पीयूष के पिता के निधन के बारे में जानकर दिल दहल गया। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना और प्रार्थना है कि भगवान उन्हें इस नुकसान को सहने के लिए पूरी ताकत दें।"

बता दें, पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "गहरे दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय पिताजी प्रमोद कुमार चावला का 10 मई को स्वर्गवास हो गया। वह कोविड और उसके बाद की जटिलताओं से जूझ रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।"

चावला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। मुंबई इंडियंस ने चावला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने लिखा, " हमारी संवेदना पीयूष चावला के प्रति है जिनके पिताजी प्रमोद कुमार चावला का सुबह निधन हो गया। इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति दे।"

चावला ने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं, जिनके नाम 164 मैचों में 156 विकेट दर्ज है।

Latest Cricket News