A
Hindi News खेल क्रिकेट किशोर खिलाड़ी टीम में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं: मंधाना

किशोर खिलाड़ी टीम में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं: मंधाना

स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि किशोर खिलाड़ी भारत टीम में नई ऊर्जा लेकर आए हैं और इससे टी 20 विश्व कप में टीम को काफी फायदा होगा।

<p>किशोर खिलाड़ी टीम...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES किशोर खिलाड़ी टीम में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं: मंधाना

सिडनी| स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आई हैं और इससे आने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को फायदा होगा। यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम की औसत उम्र 23 साल है। इस टीम में चार किशोरियां हैं।

आईसीसी ने मंधाना के हवाले से लिखा है, "अगर आप हमारी टीम की आयु देखें तो आपको सिहरन होगी। जिस तरह की हमारी टीम आयु है उससे मजा आता है और अगर मजा नहीं आता है तो मतलब है कि लड़कियों के साथ कुछ गलत है।"

उन्होंने कहा, "बीते एक-दो साल से ऐसा है। मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि पहले के वर्षो मे ऐसा नहीं था, लेकिन जब से किशोरियां आई हैं तब से टीम की ऊर्जा काफी अलग है।" बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा, "युवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आती हैं, उनके पीछे कुछ नहीं होता। वह कुछ नहीं जानती। वह निडर होती हैं और उन पर ज्यादा दबाव नहीं रहता।"

Latest Cricket News