A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Wi: सिर्फ नंबर चार ही नहीं बल्कि मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जाने कैसा होगा मध्यक्रम!

Ind vs Wi: सिर्फ नंबर चार ही नहीं बल्कि मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जाने कैसा होगा मध्यक्रम!

आईसीसी विश्व कप 2019 के बीच में अंगूठे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले शिखर धवन वनडे टीम में वापस लौट आए हैं।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Team India

आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम इंडिया मिशन वेस्टइंडीज में एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस लौट आई है। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर में हराने के बाद कप्तान कोहली की विराट सेना अब वनडे मैचों की सीरीज में भी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। जिसमें एक बार फिर टीम इंडिया के लिए लम्बे अरसे से समस्या बने आ रहे नम्बर चार पर तो सबकी नजरें होंगी ही साथ ही साथ नम्बर पांच और नम्बर छः पर भी देखना होगा की टीम मैनेजमेंट कैसा संयोजन खिलाता है।

आईसीसी विश्व कप 2019 के बीच में अंगूठे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले शिखर धवन वनडे टीम में वापस लौट आए हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर भारत के टॉप 3 बल्लेबाज ( शिखर धवन, रोहित शर्मा, और विराट कोहली ) बड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं।

वहीं भारत के मध्यक्रम की बात करें तो शिखर धवन की वापसी के कारण टीम इंडिया नंबर चार पर एक बार के. एल. राहुल के साथ जा सकता है जबकि नम्बर पांच पर श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, नम्बर छः पर बात करें तो हाल ही में तीसरे टी20 मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेल छक्का मारकर मैच जीताने वाले ऋषभ पंत आ सकते हैं।

ऐसे में टीम मैनजेमेंट आज मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर या मनीष पाण्डेय में से किसे मौका देता है, ये भी देखना दिलचस्प होगा। हालांकि बात करें तो दोनों हो खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा थे लेकिन श्रेयस को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि मनीष पांडेय को तीनो मैच में खलने का मौका मिला था और वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए। ऐसे में श्रेयस अय्यर का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

अय्यर ने इंडिया-ए की तरफ से वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 61 और 47 रनों की पारी खेली थी, वहीं मनीष पांडे एक मैच में सेंचुरी के बाद से लगातार फेल हुए। जिसके चलते विराट कोहली आज श्रेयस के साथ जा सकते हैं। इस तरह टीम इंडिया विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में पहली बार नए मध्यक्रम के साथ मैदान में उतरेगा। जिसमें नम्बर चार राहुल, पांच पर श्रेयस अय्यर या मनीष पांडेय और नम्बर छः पर ऋषभ पन्त फिनिशर का रोल निभाते नजर आएंगे।

Latest Cricket News