A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित, मयंक और अश्विन के कीर्तिमान के साथ बना ये अनोखा रिकॉर्ड, जो टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ

रोहित, मयंक और अश्विन के कीर्तिमान के साथ बना ये अनोखा रिकॉर्ड, जो टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते डॉ राजशेखर रेड्डी स्टेडियम भी भारत के कई रिकार्ड्स का गवाह बन गया है।

India vs South Africa- India TV Hindi Image Source : AP India vs South Africa

विशाखापट्नम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। जिसमें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक तो हिटमैन रोहित शर्मा के दोनों पारी में शतक। इतना ही नहीं अश्विन के 8 विकेट लेने के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। 

ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते डॉ राजशेखर रेड्डी स्टेडियम भी भारत के कई रिकार्ड्स का गवाह बन गया है। जिसमें सबसे ख़ास ये है की दोनों टीमों द्वारा विश्व क्रिकेट के इतिहास में खेले गए किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के इसी मैदान में लगे। इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मिलकर छक्कों की बारिश जारी रखी। जिसके चलते 5 दिन के मैच में कुल 37 छक्के लगे। जो की किसी एक टेस्ट मैच में मारे गए सबसे अधिक छक्कों रिकॉर्ड है। 

इन 37 छक्कों में सबसे ज्यादा छक्के टीम इंडिया के लिए पहली बार ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा ने मारे हैं। जिन्होंने अपनी दोनों शतकीय पारियों को मिलाकर कुल 13 छक्के मारें। जबकि मयंक अग्रवाल ने 6, रविन्द्र जडेजा और डीन एल्गर ने 4-4 छक्के जड़े।

बता दें कि इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 35 छक्के लगने का रिकॉर्ड शारजाह में 2014-15 में खेले गए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के नाम दर्ज था।

 

Latest Cricket News