A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लांच, एमएस धोनी ने अपने बयान से जीता सभी का दिल

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लांच, एमएस धोनी ने अपने बयान से जीता सभी का दिल

भारतीय टीम की विश्व कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को यहां लांच की गयी और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव भी उपस्थित थे।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लांच, एमएस धोनी ने अपने बयान से जीता सभी का दिल- India TV Hindi Image Source : TWITTER वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लांच, एमएस धोनी ने अपने बयान से जीता सभी का दिल

हैदराबाद। कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी के लिये प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है। 

भारतीय टीम की विश्व कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को यहां लांच की गयी और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव भी उपस्थित थे। धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है, दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा, ‘‘यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।’’ 

धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 विश्व टी20 का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा। ’’ 

धोनी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि नयी जर्सी कई विश्व कप का हिस्सा बनेगी लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।’’ कोहली ने इस अवसर पर कहा, ‘‘इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।’’ 

Latest Cricket News