A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को बताया कबड्डी के धाकड़ खिलाड़ी, किए दिलचस्प खुलासे

विराट कोहली ने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को बताया कबड्डी के धाकड़ खिलाड़ी, किए दिलचस्प खुलासे

मैच के बाद विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को कबड्डी के उपर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कबाद्दी और क्रिकेट से जुड़े सवालों के दिलचस्प जवाब दिए।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : HOTSTAR Virat Kohli, Captain Team India

प्रो कबड्डी लीग सीजन सात का दूसरा लेग मुंबई में शुरु हो गया है। इस लेग की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) के स्टेडियम में यू-मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच खेले जा रहे मैच हुई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस मैच का लुफ्त उठाने ना सिर्फ कबड्डी के स्टेडियम पहुंचे बल्कि खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान भी गाया।

ऐसे में मैच के बाद विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को कबड्डी के उपर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कबाद्दी और क्रिकेट से जुड़े सवालों के दिलचस्प जवाब दिए।

कोहली से सबसे पहला सवाल जब पूछा गया कि अगर वो कबड्डी खेलते तो क्या बनना पसंद करते रेडर या डिफेंडर? जिस पर कोहली ने कहा की मैं आक्रमक क्रिकेट खेलता हूँ तो रेडर बनना पसंद करूंगा। 

इसके आगे कोहली से टीम इंडिया के सबसे बेस्ट खिलाडियों को चुन कर मेन इन ब्लू की कबड्डी टीम बनाने के बारें में कहा गया तो उन्होंने उस टीम में खुद को नहीं चुना। उनका कहना है कि कबड्डी अधिक मेहनत का खेल हैं तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी, रवीन्द्र जडेजा, उमेश यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और के. एल. राहुल फिट बैठते हैं। 

इसके बाद उन्होंने कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी और अजय ठाकुर को क्रिकेट में धोनी और खुद की जोड़ी की तरह बताया। जबकि कबड्डी में सबसे कठिन, उन्होंने तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को बताया।

बता दें कि वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का फैसला किया है और तीनों ही फॉर्मेट में कोहली टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन भी हो गयी है।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत 3-3 टी20 और वनडे जबकि दो टेस्ट मैच भी खेलगा जिससे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करेगा।

Latest Cricket News