मुंबई| ऐसे में जब पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है, तो खेल संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई ने सरकार के सहयोग के लिए देशवासियों से खास अपील की है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसके जरिए वह लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है। इस वीडियो में कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर लोगों से मास्क पहनने की अपील करते दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो में शामिल खिलाड़ियों को टीम मास्क फोर्स नाम दिया है।
यह भी पढ़ें- इंजमाम उल हक ने कहा, 'मॉर्डन क्रिकेट में विव रिचर्ड जैसी आक्रमकता किसी बल्लेबाज में नहीं
वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेदुलकर जैसे खेल सितारे शामिल हैं।
ट्विटर पर शेयर किए वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, "टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।" इससे पहले बीसीसीआई ने कोरोनावायरस से लड़ाई में भारत सरकार को 51 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया था।
Latest Cricket News