भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें कप्तान जो रूट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में टॉस के दौरान कप्तान कोहली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने टीम में पहले से ही बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया है।
वहीं सलामी जोड़ी की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम में बने हुए हैं। जबकि उसके बाद तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चार नंबर पर खुद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आयेंगे। इसके बाद 5 नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे तो 6वें नंबर पर रिषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे।
वहीं उसके बाद एक बार फिर कप्तान कोहली ने तीन स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। जिसमें आर. अश्विन, अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर का नाम शामिल है। वहीं तेज गेंदबाजी में अनुभवी इशांत शर्मा के साथ मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करेंगे।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :- डोमिनिक सिबली, जैक क्रावली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (w), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Latest Cricket News