ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सब निगेटिव आए हैं। इस तरह टीम इंडिया की तरफ से सिडनी टेस्ट के लिए कोई मुश्किल खड़ी नहीं होगी।
वहीं इससे पहले पांच भारतीय खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा घेरे के नियम को तोड़ने को लेकर काफी बवाल मचा था। हालांकि एतिहात के तौर पर उन्हें होटल रूम में क्वारंटीन कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के कारण जिम्बाब्वे ने सभी क्रिकेट गतिविधियों को टाला
इसके बावजूद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को लेकर जांच कर सकता है।
आपतो बता दें कि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और सिडनी में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह तीसरा मैच जीतकर बढ़त बनाए। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों के बीच सीरीज में खेले गए अबतक के मुकाबलों में एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने फोन कर सौरव गांगुली से जाना सेहत का हाल
ऐसे में मुकाबला बराबर का हो गया है। तीसरे मैच के लिए दोनों ही टीमें कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर दिखाई पड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक तरफ जहां डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी की वापसी हो रही है तो दूसरी ओर भारतीय टीम में रोहित शर्मा का खेलना तय है।
वहीं पहले मैच के बाद अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। मेलबर्न में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के बाद विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर वापस भारत आ चुके हैं।
इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
Latest Cricket News