भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल बढाने के बाद अब सहायक स्टाफ के लिए एक बड़ा नाम सामने आया है। जिसमें न्यूजीलैंड के महिला क्रिकेट और ऑकलैंड स्थित रग्बी लीग की टीम वॉरियर्स के पूर्व ट्रेनर निक वेब को अगला भारतीय टीम का अनुकूलन (स्ट्रेंथ एवं कंडीस्निंग) कोच नियुक्त किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अनुकूलन कोच के लिए तीन लोगो के नाम सामने आए हैं। जिसमें सबसे उपर निक वेब, दूसरा नाम ल्यूक वुडहाउस और तीसरा नाम भारतीय एस. रजनीकांत का है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि रजनीकांत भारतीय खिलाड़ियों की पहली पसंद हैं। हालांकि नियुक्ति करने वाले अधिकारीयों से जुड़ें सूत्र ने बताया कि अगर कोई बड़ा उलटफेर वाला निर्णय नहीं लिया जाता है तो निक वेब का ही बनना तय है। जबकि रजनीकांत इस मूल्यांकन में तीसरे पायदान पर चल रहे हैं।
इस सूत्र (अधिकारी) ने बताया, ‘इस नियुक्ति की औपचारिकताओं को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पूरा करना है, ऐसे में हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि वेब को ही यह जिम्मेदारी मिलेगी। वह हालांकि इस मामले में पहली पसंद हैं और जब नियुक्ति की शर्तों को अंतिम रूप दिया जाएगा तब उनके टीम के साथ होने की सबसे ज्यादा संभावना हैं।’
बता दें कि 32 साल के वेब ने न्यूजीलैंड की प्रथम श्रेणी की टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के साथ भी काम किया है। उनका पिछला कार्यकाल न्यूजीलैंड की महिला टीम ‘वाइट फर्न्स ’ के साथ था।
ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के फिटनेस स्तर को शंकर बासु के बाद आगे ले जाने के लिए रग्बी ट्रेनर निक वेब सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
Latest Cricket News