भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर नया कीर्तिमान बना दिया है।
दरअसल, भारत ने शुरुआती 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 72 रन बना लिए है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर T20I के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले अपने घर में भारत का पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन था जो उसने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच में बनाया था।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छक्का जड़ अपना नाम एक खास क्लब में दर्ज करा चुके हैं। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 354वें मैच में में ये उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ये कारनामा कर चुके हैं।
Latest Cricket News