भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेले जाने से पहले टीम इंडिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीव प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन भी बारिश तो हुई लेकिन ये बारिश आसमानी नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बल्ले से थी। दूसरे दिन पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहार ने शानदार अर्धशतक जड़े। तो वहीं, रोहित शर्मा ने भी 55 गेंदों में 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली।
Highlights
- प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का जलवा
- टीम के पांच खिलाड़ियों के अर्धशतक
- पहला टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा
भारतीय टीम के सितारों ने दिखा दिया कि वो इस बार ऑस्ट्रेलिया कुछ कर दिखाने के इरादे से आए हैं और ऐसा ही कुछ टीम की बल्लेबाजी में दिखा। मिडिल ऑर्डर हमेशा से भारत की परेशानी रहा है। लेकिन प्रैक्टिस मैच में मिडिल ऑर्डर में लगातार चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। वहीं, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
इस मैच में के एल राहुल ही सिर्फ फ्लॉप रहे और जिसे मौका मिला उसने हाथ खोले। शॉ ने (66), पुजारा ने (54), कोहली ने (64), रहाणे ने (56) और हनुमा विहारी ने (53) रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत (11*) आखिर तक आउट नहीं हुए।
भारतीय टीम की पारी 358 रनों पर सिमटी और दिन का खेल खत्म होने तक विपक्षी टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये प्रैक्टिस मैच बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस मैच के जरिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हालातों से वाकिफ हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।
Latest Cricket News