शादी, हनीमून, रिसेप्शन के बाद अगली चुनौती के लिए तैयार 'विराट' सेना, दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना
भारत को दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है और सभी खिलाड़ी अपनी अगली चुनौती के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के रिसेप्शन के ठीक एक दिन बाद दौरे के लिए रवाना हुए। वहीं, विराट कोहली भी लंबे समय के बाद क्रिकेट के खेल में वापसी के लिए तैयार नजर आए। भारत को दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 5 जनवरी, केपटाउन
दूसरा टेस्ट-13 जनवरी, सेंचुरियन
तीसरा टेस्ट-24 जनवरी, जोहान्सबर्ग
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम
पहला वनडे - 1 फरवरी, डरबन
दूसरा वनडे- 4 फरवरी, सेंचुरियन
तीसरा वनडे- 7 फरवरी, केपटाउन
चौथा वनडे- 10 फरवरी, जोहान्सबर्ग
पांचवां वनडे- 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ
छठा वनडे- 16 फरवरी, सेंचुरियन
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज़ का कार्यक्रम
पहला टी20- 18 फरवरी, जोहान्सबर्ग
दूसरा टी-20- 21 फरवरी, सेंचुरियन
तीसरा टी-20- 24 फरवरी, केपटाउन
भारतीय टीम के लिए ये दौरा बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में भारत को अब तक 17 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 ही जीत हासिल हुई हैं। इसके अलावा भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी सीरीज नहीं जीत सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस बार भारत दक्षिण अफ्रीका को जरूर टक्कर देगा और टीम के सीरीज जीतने के चांस काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं।