रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम निदाहास ट्रॉफी के लिए श्रीलंका रवाना
निदाहास ट्रॉफी में विराट कोहली और एम एस धोनी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका में गुरूवार से शुरू होने वाली निदाहास टी20 ट्रॉफी के लिए श्रीलंका रवाना हो गई। कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस ट्राई सीरीज से आराम दिया गया है। टूर्नामेंट छह मार्च से शुरू होगा और पहले मैच में भारत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट श्रीलंका की आजादी के 70वीं सालगिरह के मौके पर खेला जा रहा है। फॉर्मेट के हिसाब से तीनों टीमों 2 बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। टॉप में रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबाल दावेदार नजर आ रही है वहीं, श्रीलंका की टीम बड़े खिलाड़ियों के बिना खेलेगी। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर पर हराया है और ऐसे में टीम से फैंस को ढेरों उम्मीदें होंगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।