A
Hindi News खेल क्रिकेट बिशप का मानना, तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है टीम इंडिया

बिशप का मानना, तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने गुरुवार को कहा कि भारत ने हाल के समय में तेज गेंदबाजी को अपनी प्राथमिकता बनाया है और फिलहाल वह तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है। 

<p>बिशप का मानना, तेज...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बिशप का मानना, तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने गुरुवार को कहा कि भारत ने हाल के समय में तेज गेंदबाजी को अपनी प्राथमिकता बनाया है और फिलहाल वह तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं जिससे टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सफलता हासिल करने में मदद मिल रही है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने बिशप ने सोनी टेन के पिट स्टॉप पर कहा, ‘‘भारत तेज गेंदबाजी विभाग में सबसे आगे है क्योंकि उन्होंने वर्षों पहले इसे पहचान लिया था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दुनिया की नंबर एक टीम बनना चाहते हैं तो आप हर समय अपने स्पिनरों पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि जब आप पश्चिमी देशों का दौरा करते हो तो स्पिन खेल के एक चरण पर ही प्रभावी होती है, आपके पास तेज गेंदबाजी आक्रमण होना ही चाहिए और भारत ने इसे हासिल किया।’’ 

तीनों प्रारूपों में खेलने की कड़ी मेहनत को देखते हुए बिशप ने तेज गेंदबाजों के काम के बोझ का प्रबंधन करने के लिए कहा विशेषकर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह का। उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत उन कुछ गेंदबाजों में शामिल है जिन्होंने खुद को खेल के विभिन्न प्रारूपों में अच्छी तरह ढाला है। लेकिन आप उम्मीद नहीं कर सकते कि प्रत्येक मैच खेलने के बावजूद वह लंबे समय तक खेलता रहे। मानव शरीर ऐसा नहीं कर सकता। आपको इन कीमती संसाधनों का प्रबंधन करना होगा क्योंकि यह पीढ़ियों में एक बार मिलने वाली प्रतिभा है।’’ 

त्रिनिदाद के इस पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि तेज गेंदबाज इस समय स्वर्णिम युग से गुजर रही है और इसमें नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस अगुआई कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम तेज गेंदबाजी के स्वर्णिम युग में हैं। आप देखिए वेस्टइंडीज के पास क्या है, इसके अलावा आस्ट्रेलिया के पास दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड हैं। ’’ 

बिशप का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों में बारबडोस में जन्में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक्शन सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के अनुभव का साथ देने के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड हैं। मुझे लगता है कि इस समय विश्व क्रिकेट में आर्चर का एक्शन सर्वश्रेष्ठ है।’’ 

Latest Cricket News