A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

आखिरी बार चयन करने बैठी एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का चयन किया।

Ind vs Wi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ind vs Wi

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

चयन समिति ने कोलकाता में हुई बैठक में भारतीय टीम का चयन किया। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज खलील अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को बाहर करके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को टी-20 टीम में शामिल किया है। खलील और क्रुणाल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली की भी इस सीरीज में वापसी हुई है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया था। पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इसके अलावा मोहम्मद शमी की भी टी-20 में वापसी हुई है जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है।

खलील और नवदीप सैनी को वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह शिवम दुबे को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। दीपक चहर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम:- विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम:- विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

बता दें कि भारत को पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं जो मुंबई (छह दिसंबर), तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जायेंगे। जबकि तीन वनडे मैच चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होने हैं। रोहित ने इस साल आईपीएल समेत 60 प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं। इस साल वह 25 वनडे, 11 टी20 खेल चुके हें जो कप्तान विराट कोहली से तीन वनडे और चार टी20 अधिक है। 

Latest Cricket News