तस्लीमा नसरीन के ट्वीट से मचा बवाल, कहा मोइन अली क्रिकेटर ना होते तो ISIS के आतंकी बन जाते
तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा था "अगर मोइन अली क्रिकेट नहीं खेलते तो वह सीरिया जाते और आईएसआईएस ज्वॉइन करते।"
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के एक ट्वीट से इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल मच गया है। दरअसल, इस लेखिका ने हाल ही में इंग्लैंड के हरफनमौला मोइन अली को लेकर ट्वीट किया था कि अगर मोइन क्रिकेटर ना होते तो वह SIS के आतंकी बन जाते। तस्लीमा नसरीन का यह ट्वीट आहत करने वाला था और इंग्लैंड के क्रिकेटर समेत कई फैन्स ने तस्लीमा के इस ट्वीट का विरोध किया। इस मुद्दे पर बवाल बढ़ता देख तस्लीमा ने बाद में एक अन्य ट्वीट में यह साफ कर दिया था कि मोइन अली को लेकर उन्होंने जो ट्वीट किया था वो व्यंग्य था।
ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के पीछे छिपा है RCB के पहले खिताब जीतने का राज?
तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा था "अगर मोइन अली क्रिकेट नहीं खेलते तो वह सीरिया जाते और आईएसआईएस ज्वॉइन करते।"
तस्लीमा नसरीन के इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनका जमकर विरोध किया।
शुभमन गिल का जोड़ीदार कौन? IPL 2021 से पहले KKR के सामने खड़ा है बड़ा सवाल
इसके बाद तस्लीमा नसरीन ने अन्य ट्वीट करते हुए कहा 'नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर किया गया ट्वीट मजाक में किया गया था। पर उन्होंने इस मुझे परेशान करने का एक मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने का और इस्लामिक धर्मांधता का विरोध करती हूं। मानवता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि महिला समर्थक वामपंथी, महिला विरोधी इस्लामिस्ट का समर्थन करते हैं।'
रीयल मैड्रिड के डिफेंडर वेरेन कोविड पॉजिटिव, लीवरपूल के खिलाफ मैच से बाहर
लेखिका के इस ट्वीट के बाद भी जोफ्रा आर्चर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आर्चर ने ने तस्लीमा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 'व्यंग्य? कोई भी नहीं हंस रहा, आप भी नहीं, आप कम से कम यह कर सकती हैं कि इस ट्वीट को हटा दें।'
https://twitter.com/JofraArcher/status/1379412296410222594
इसके बाद तस्लीमा ने अपना पहले वाला ट्वीट डिलीट कर दिया।
बता दें, तस्लीमा नसरीन का यह ट्वीट तब आया जब भारतीय मीडिया में यह खबर चल रही थी कि मोइन अली ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से ऐलकोहल ब्रांड का लोगो हटाने को कहा था। हालांकि बाद में सीएसके ने खुद ही यह साफ कर दिया था कि मोइन अली ने ऐसा कुछ भी उनसे नहीं कहा है।