A
Hindi News खेल क्रिकेट मौका मिले तो कुछ पूर्व खिलाड़ी पीसीबी में शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे: तनवीर अहमद

मौका मिले तो कुछ पूर्व खिलाड़ी पीसीबी में शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे: तनवीर अहमद

''मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के मौके के लिये इतने बेताब हैं कि वे यहां तक कि शौचालय में भी काम कर लेंगे। ’’

<p> तनवीर अहमद </p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  तनवीर अहमद 

कराची: पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत क्या है। मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के मौके के लिये इतने बेताब हैं कि वे यहां तक कि शौचालय में भी काम कर लेंगे। ’’ 

जीटीवी न्यूज चैनल पर जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर उनकी टिप्पणी से दर्शकों और सोशल मीडिया फोलोअर्स ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया जो अपने से बड़ों या साथियों का सम्मान नहीं करता। 

पिछले साल जब एशिया कप यूएई में हुआ था उस समय भी तनवीर को सोशल मीडिया पर दुनिया भर के प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी तब उन्होंने कहा था कि विराट कोहली टूर्नामेंट छोड़कर चला गया था, हालांकि भारतीय कप्तान को आराम दिया गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। 

Latest Cricket News