A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के बाद भावुक हुए मुरुगन अश्विन, अपनी मां के लिए लिखा यह संदेश

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के बाद भावुक हुए मुरुगन अश्विन, अपनी मां के लिए लिखा यह संदेश

अश्विन ने अपने मैसेज में बताया कि पिछले महीने ही उनकी मां का निधन हो गया था। उन्हें ल्यूकेमिया नाम की बीमारी बीमारी थी और उनका इलाज चल रहा था लेकिन वह नहीं बच पाईं। 

murugan ashwin, syed mushtaq ali trophy, m ashwin, tamil nadu, baroda, tn vs baroda, tamil nadu spin- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ASHWIN MURUGAN Ashwin Murugan

तमिलनाडु के स्टार स्पिन गेंदबाज मुरुगन अश्विन ने दिनेश कार्तिक की अगुआई में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। यही कारण है कि तमिलनाडु ने फाइनल में बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताबी जीत हालिस की।

टीम की इस जीत के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक भावुक मैसेज शेयर किया और सैयद मुश्ताक अली टी-20 की ट्रॉफी को उन्हें समर्पित किया।

यह भी पढ़ें- लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर सकती है साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम

अश्विन ने अपने मैसेज में बताया कि पिछले महीने ही उनकी मां का निधन हो गया था। उन्हें ल्यूकेमिया नाम की बीमारी बीमारी थी और उनका इलाज चल रहा था लेकिन वह नहीं बच पाईं। इसके अलावा अश्विन ने बताया कि क्रिकेट के प्रति उनकी मां का बहुत लगाव था यही कारण है कि उन्होंने इस खेल को चुना।

अश्विन ने अपने पोस्ट में लिखा, ''मां के निधन के तुरंत बाद मैं सयैद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ जुड़ गया था। मैं असमंजस में था कि मैं क्या करूं लेकिन मेरी यह जिम्मेदारी भी थी कि मैं अपनी टीम के लिए 13 दिन तक साथ रहूं। इस दौरान मेरे पिता, मेरी पत्नी और बहन ने मुझे समझाया कि मुझे टूर्नामेंट खेलने के लिए जाना चाहिए क्योंकि इससे मां को खुशी मिलेगी।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : भारत के लिए मुश्किल खड़ा करना चाहते हैं जैक लीच, इस तरह से कर रहे हैं तैयारी

उन्होंने लिखा, ''सैयद मुश्ताक अली की यह जीत मैं अपनी मां को समर्पित करता हूं। मैं जब भी मैदान पर कदम रखता था मैं अपने दिल में उन्हें हमेशा साथ रखता था। मैं चाहता था कि मैं टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करूं और खिताबी जीत दिलाउं। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी मां को मुझ पर गर्व होगा और वह बहुत खुश होंगी। मैं अब तमिलनाडु के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया हूं। थैंक यू, अम्मा।''

अश्विन अब विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुट जाएंगे। अश्विन को उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने सीजन-14 के लिए अपनी टीम में बरकरार रखा है।

Latest Cricket News