A
Hindi News खेल क्रिकेट ''नस्लभेदी'' टिप्पणी का आरोप लगाने के बाद इमरान ताहिर ने फ़ैंस के प्रति दर्शाया प्रेम

''नस्लभेदी'' टिप्पणी का आरोप लगाने के बाद इमरान ताहिर ने फ़ैंस के प्रति दर्शाया प्रेम

साउथ अफ़्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने चौथे वनडे के दौरान दर्शकों द्वारा उनके खिलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था लेकिन अब उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है.

Imran Tahir- India TV Hindi Imran Tahir

जोहानसबर्ग: साउथ अफ़्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने चौथे वनडे के दौरान दर्शकों द्वारा उनके खिलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था लेकिन अब उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है.

ताहिर ने दावा किया है कि शनिवार को चौथे वनडे मैच के दौरान दर्शको में से कुछ ने उनके ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी की थी. इस मैच में ताहिर नहीं खेले थे. इसके बाद एक वीडियो आया जिसमें 38 वर्षीय ताहिर दर्शकों के बीच दिख रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने उनसे उन लोगों को पहचानने को कहा था जिन्हों टिप्पणी की थी.  

क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने घटना की पुष्टि की है और ताहिर का समर्थन करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

वनडे में नंबर एक बॉलर ताहिर ने रविवार को ट्वीटर पर विवादास्पद मौक़े पर उनका साथ देने के लिए अपने फ़ैंस को धन्यवाद दिया है. 

भारत 6 मैचों की सिरीज़ में 3-1 से आगे है. पांचवा मैच आज पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा.

Latest Cricket News