A
Hindi News खेल क्रिकेट T20I क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को आजमाने में कोई बुराई नहीं: रोहित

T20I क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को आजमाने में कोई बुराई नहीं: रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है जिसके बाद वे वनडे और टेस्ट खेल सकते हैं। 

IND VS BAN- India TV Hindi Image Source : PTI T20I क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को आजमाने में कोई बुराई नहीं: रोहित

राजकोट। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है जिसके बाद वे वनडे और टेस्ट खेल सकते हैं। भारत को वनडे और टेस्ट की तुलना में टी20 में कम सफलता मिली है।

भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टी20 श्रृंखला जीती थी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया और दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला ड्रा रही। रोहित ने कहा, ‘‘हम इस प्रारूप में कई खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं। दूसरे प्रारूपों में हमारी पूरी टीम खेल रही है लिहाजा इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रारूप में नये खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है और ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। हमने देखा है कि इस प्रारूप से निकलकर कई खिलाड़ियों ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी पूरी मजबूत रहे। यही वजह है कि कई नये खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं। इसके मायने यह नहीं है कि हम मैच जीतना नहीं चाहते। हमें जीतना है लेकिन इन खिलाड़ियों को भी अनुभव मिलेगा।’’

Latest Cricket News