A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: हम सेमीफाइनल के लिए फेवरेट्स नहीं हैं, कीवी टीम बहुत अच्छी है- मोर्गन

T20 World Cup: हम सेमीफाइनल के लिए फेवरेट्स नहीं हैं, कीवी टीम बहुत अच्छी है- मोर्गन

मोर्गन ने कहा, "हम ये नहीं कहेंगे कि हम फेवरेट्स हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के पास फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड है। हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं।"

<p>T20 World Cup: Would Not Say We Are Favourites Since New...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup: Would Not Say We Are Favourites Since New Zealand Are Full-Strength, Says Eoin Morgan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वे खुद को टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल के फेवरेट्स नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी है और उन्होंने ये साबित किया है। मोर्गन का कहना है कि उनकी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण उनके जीतने के चांस पर असर पड़ा है।

टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम करन नहीं हैं और जेसन रॉय भी हाल ही में बाहर हो गए। मोर्गन ने कहा, "हम ये  नहीं कहेंगे कि हम फेवरेट्स हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के पास फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड है। हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं।"

मोर्गन ने बताया, "हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम न्यूजीलैंड की ओर से मिलने वाली चुनौती के लिए उत्साहित हैं। लेकिन अगर हमें उनको हराना है तो हमें बहुत अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।"

इंग्लैंड के टॉप-आर्डर का हिस्सा रॉय थे। अब जोस बटलर के साथ कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा, वो इंग्लैंड को सोचना होगा। टीम के पास कई विकल्प हैं। जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान. लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस में से कोई रॉय की जगह लेगा।

कोहली ने टीम का साथ छोड़कर जाने वाले सपोर्ट स्टाफ का अदा किया धन्यवाद

कैप्टन मोर्गन ने कहा, "किसी भी अनुभवी खिलाड़ी के न होने से, आप रॉय के अनुभव की जगह किसी को नहीं दे सकते। बीते दो विश्व कप के अभियान ने उनका अहम योगदान रहा है। हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास खिलाड़ी हैं जो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जो सच में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते थे।"

Latest Cricket News