A
Hindi News खेल क्रिकेट युवराज सिंह के इस खास क्लब में शामिल हुए टी20 वर्ल्ड कप विजेता मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड

युवराज सिंह के इस खास क्लब में शामिल हुए टी20 वर्ल्ड कप विजेता मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 चैंपियन बना। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैबिनेट में 6ठां वर्ल्ड कप जुड़ा। 

T20 World Cup winners Mitchell Marsh and Josh Hazlewood join this special club of Yuvraj Singh- India TV Hindi Image Source : AP T20 World Cup winners Mitchell Marsh and Josh Hazlewood join this special club of Yuvraj Singh

एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलिया ने रविवार रात न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ पहली बार टी20 चैंपियन भी बना। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ कुछ रिकॉर्ड बनाए आइए उन पर एक नजर डालते हैं-

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां वर्ल्ड कप और 8वां आईसीसी खिताब

न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 चैंपियन बना है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैबिनेट में 6ठां वर्ल्ड कप जुड़ा। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले यह चैंपियन टीम 5 बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) जीत चुकी है। वहीं यह ऑस्ट्रेलिया का 8वां आईसीसी खिताब था। वर्ल्ड कप के अलावा कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। 

मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड ने की युवराज सिंह की बराबरी

ऑस्ट्रेलियाई टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड ने भारतीय पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह की बराबरी कर ली है। इस वर्ल्ड कप से पहले युवराज ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जीता था। न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ मार्श और हेजलवुड भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप, 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 2015 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरी थी, लेकिन रविवार मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मात देकर रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वेस्टइंडीज ही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने बड़े टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ इतना लाजवाब प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज इंग्लैंड को इन सभी टूर्नामेंट में मात दे चुका है।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी

इरफान पठान (3/16)
शाहिद अफरीदी (54* और 1/20)
क्रेग किसवेटर (63)
मार्लन सैमुअल्स (78 और 1/15)
कुमार संगकारा (52*)
मार्लन सैमुअल्स (85*)
मिशेल मार्श (77*)

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी (2007)
तिलकरत्ने दिलशान (2009)
केविन पीटरसन (2010)
शेन वॉटसन (2012)
विराट कोहली (2014)
विराट कोहली (2016)
डेविड वार्नर (2021)

पीटरसन के बाद वॉर्नर ने बनाया रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 7 एडिशन हुए हैं, इनमें 5 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वह खिलाड़ी बने जो खिताब से वंचित रहे। अभी तक ऐसा दो ही बार हुआ है जब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट उस खिलाड़ी को मिला है जिसने खिताब उठाया है। वॉर्नर से पहले 2010 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन यह कारनामा कर चुके हैं।

Latest Cricket News