A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: टिम साउदी ने अपने शानदार अभियान का IPL को दिया श्रेय

T20 World Cup: टिम साउदी ने अपने शानदार अभियान का IPL को दिया श्रेय

ट्रेंट बोल्ट, साउथी, एडम मिल्ने, काइल जैमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर सहित लगभग सभी कीवी गेंदबाजों ने पिछले महीने समाप्त हुए आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लिया था।

<p>T20 World Cup: tim southee gives credit to ipl for new...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup: tim southee gives credit to ipl for new zealand's good campaign

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों को टी20 विश्व कप से ठीक पहले यहां आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने के अनुभव से फायदा हुआ। साउदी ने कहा कि इससे उन्हें यूएई की परिस्थितियों से परिचित होने में मदद मिली।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, साउथी, एडम मिल्ने, काइल जैमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर सहित लगभग सभी कीवी गेंदबाजों ने पिछले महीने समाप्त हुए आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लिया था। साउदी ने यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हां, मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे, यहां इन परिस्थितियों में खेल रहे हैं, न केवल इन परिस्थितियों में खेलना, बल्कि टी20 प्रारूप खेलना शानदार रहा।"

न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में खिताब की दावेदार भारतीय टीम पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल में खेलने का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इससे मदद मिली है। एक गेंदबाजी समूह के रूप में, मुझे लगता है कि टीम के ज्यादातर गेंदबाज आईपीएल का हिस्सा थे, इसमें तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। मुझे लगता है कि हमें उस से सीख मिली है। हम उसी पिच पर खेल रहे हैं और अपनी उस जानकारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

अपने अभियान के पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद, न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत पर मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करके  सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ाया। टीम को बुधवार को स्कॉटलैंड के बाद अन्य दो मैच शुक्रवार और रविवार को खेलने है।

Exclusive| मुझे उम्मीद है कि T20WC में भारत और अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर होगी- ACB CEO

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के बारे में पता है, क्योंकि वह टीम बड़े टीमें के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलती है। साउथी ने कहा, "ऐसी और भी टीमें हैं जिसके खिलाफ हम कम खेलते हैं और बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं।"

Latest Cricket News