A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : सुपर-12 राउंड में टीम के पहुंचने से खुश हैं स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर, इन खिलाड़ियों को सराहा

T20 World Cup : सुपर-12 राउंड में टीम के पहुंचने से खुश हैं स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर, इन खिलाड़ियों को सराहा

स्कॉटलैंड की टीम 2016 टी20 विश्व कप और 2019 विश्व कप क्वालीफायर में करीब से मुख्य ड्रॉ में पहुंचने से चूक गयी थी।

T20 World Cup, Scotland, Kyle Coetzer, Super-12, Sports, cricket Oman - India TV Hindi Image Source : GETTY Kyle Coetzer

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने ओमान पर जीत से आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 में क्वालीफाई करने के बाद कहा कि यह शानदार अहसास है क्योंकि हम पहले इस मौके से चूक चुके हैं। स्कॉटलैंड की टीम 2016 टी20 विश्व कप और 2019 विश्व कप क्वालीफायर में करीब से मुख्य ड्रॉ में पहुंचने से चूक गयी थी। लेकिन उसने गुरूवार को ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर सुपर 12 के ग्रुप दो में क्वालीफाई किया। 

कोएत्जर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है। अब स्कॉटलैंड के पास सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद की परीक्षा का मौका होगा। पिछले विश्व कप में हम ग्रुप चरण से चूक गये थे लेकिन इस बार टीम मुश्किलों में एकजुट होकर खेली। ’’ 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में 29 साल से विजयरथ पर सवार है भारत, जीत के लिए तरसता रहा है पाकिस्तान

स्कॉटलैंड ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम ने बल्ले, गेंद और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’ 

कोएत्जर ने कहा, ‘‘हम जिस ग्रुप (बी) में थे, वो मजबूत ग्रुप था लेकिन अगले चरण में चुनौती बहुत कठिन होगी। हम पूरी उम्मीद और भरोसे से हर मुकाबले के लिये उतरेंगे। खिलाड़ियों से उपयोगी योगदान की उम्मीद करेंगे। इस बीच हम थोड़ा जश्न मनाने का भी समय निकालेंगे। ’’ 

यह भी पढ़ें- BAN vs PNG, ICC T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने पीएनजी को हराकर सुपर 12 में अपनी जगह की पक्की

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा, ‘‘हम हार गये लेकिन हम फिर वापसी करेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये, हमने छोटा स्कोर बनाया जिसका बचाव करना मुश्किल था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कुछ गलतियां हुईं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बुरा लग रहा है कि हम जीत दर्ज नहीं कर सके, लेकिन पूरा भरोसा है कि हम वापसी करेंगे। ’’

Latest Cricket News