भारत ने चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में टी20 विश्व कप के लिये बुधवार को चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनरों को रखा है जिनमें वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल भी शामिल हैं। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में लिया गया है।
34 वर्षीय अश्विन ने सीमित ओवरों का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2017 को खेला था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था। अश्विन ने हालांकि आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा था जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करते रहे।
यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गये हैं। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा। टीम में चुने जाने के बाद अश्विन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है जिसके जरिए उन्होंने अपने सेलेक्शन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक कोट लिखा है जो उन्होंने साल 2017 में अपनी डायरी में लिखा था।
अश्विन ने ट्वीट किया, "2017: वॉल पर लाने से पहले ये कोट मैंने कई बार अपनी डायरी में लिखा था। जिन कोट्स को हम पढ़ते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं उनमें तब और ज्यादा शक्ति होती है जब हम उन्हें आत्मसात करते हैं और जीवन में लागू करते हैं। खुशी और आभार केवल दो शब्द हैं जो मुझे अब परिभाषित करते हैं। #t20worldcup2021"
चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम के बारे में कहा, "अश्विन हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें अनुभवी खिलाड़ियों की आवश्यकता है। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण हमें एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है। अश्विन टीम में एकमात्र ऑफ स्पिनर हैं। वरुण रहस्यमयी स्पिनर हैं जो बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं।"
T20 World Cup: इस कारण मिली रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह
टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाई : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
Latest Cricket News