A
Hindi News खेल क्रिकेट 23 साल के राशिद खान ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

23 साल के राशिद खान ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

ICC T20 वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने मार्टिन गप्टिल को आउट करने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

<p>23 साल के राशिद खान ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY 23 साल के राशिद खान ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

ICC T20 वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड से सामना हो रहा है जिसमें अफगान स्पिनर राशिद खान ने मार्टिन गप्टिल को आउट करने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, गप्टिल 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए और इस तरह वह राशिद खान का 400वां शिकार बने। राशिद खान दुनिया के चौथे गेंदबाज है जिन्होंने T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले ड्वेन ब्रावो (553), सुनील नरेन (425) और इमरान ताहिर T20 क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर चुके हैं।

राशिद खान ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी। T2OI क्रिकेट में अब तक सिर्फ 4 ही गेंदबाज 100 विकेट चटका पाए हैं जिसमें राशिद (103) के अलावा शाकिब अल हसन (117), लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउदी (106) शामिल हैं।

दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान अभी सिर्फ 23 साल के हैं और अगर वह ऐसे ही विकेट की लय को बरकरार रख पाए तो T20 क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का भी कारनामा सकते हैं। 

Latest Cricket News