A
Hindi News खेल क्रिकेट इस साल के वनडे मैचों में भी जारी रहेगी टी20 विश्वकप की तैयारी- हेड कोच रवि शास्त्री

इस साल के वनडे मैचों में भी जारी रहेगी टी20 विश्वकप की तैयारी- हेड कोच रवि शास्त्री

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा ,‘‘इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है , ‘हम’ की बात होती है। हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं। जीत टीम की होती है।’’ 

Ravi Shatri with Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : AP Ravi Shatri with Virat Kohli

नई दिल्ली| विश्व कप जीतना भारत के कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून’ है और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी की जरिया रहेंगे। शास्त्री ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मसलों पर बात की। 

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिये गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा ,‘‘टॉस की बात नहीं करें। हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही हमारी टीम का लक्ष्य है। विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिये सब कुछ करेंगे।’’ 

भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला मार्च में होगी। शास्त्री ने कहा कि इस टीम की खासियत यह है कि सभी एक दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है , ‘हम’ की बात होती है। हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं। जीत टीम की होती है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 2-1 से मिली जीत भारतीय टीम की ‘मानसिक ताकत’ दिखाती है जिसने पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद शानदार वापसी की। शास्त्री ने कहा ,‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत थी। वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के बाद हमने वापसी की जिसकी तारीफ की जानी चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते।’’ 

उन्होंने हालांकि यह भी कहा ,‘‘यह टीम वर्तमान में जीती है। अतीत मे जो हुआ, वह इतिहास है। हम उस लय को भविष्य में भी कायम रखना चाहेंगे।’’ कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। वह शिखर धवन को लगा चोट से दुखी है जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड नहीं जा पायेगा। 

उन्होंने कहा ,‘‘यह दुखद है क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है। वह मैच विजेता है। उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है।’’ केदार जाधव की आलोचना को खारिज करते हुए शास्त्री ने कहा ,‘‘केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा है जो न्यूजीलैंड में खेलेगी।’’ 

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लंबे समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में साथ नहीं उतरे हैं, यह पूछने पर कि उन्हें साथ खेलते कब देखेंगे, शास्त्री ने कहा ,‘‘हम उस पर फैसला लेंगे। आवश्यकता के अनुसार टीम उतारी जाती है।’’ न्यूजीलैंड की पिचों को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘एक टीम के रूप में हम उस बारे में नहीं सोचते। हालात के अनुरूप खेला जायेगा। इतिहास या अतीत पर हम ज्यादा नहीं सोचते।’’ 

Latest Cricket News