A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दी नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में दस्तक, देखिए Video

T20 World Cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दी नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में दस्तक, देखिए Video

पाकिस्तान ने मंगलवार को नामीबिया को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

<p>T20 World Cup: Pakistan cricketers visit Namibian...- India TV Hindi Image Source : PCB T20 World Cup: Pakistan cricketers visit Namibian dressing room to congratulate them

पाकिस्तान ने नामीबिया को टी-20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में मंगलवार को 45 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी नामीबिया के ड्रेसिंग रूप में उनकी कड़ी चुनौती देने क लिए बधाई देने आए। पाकिस्तान के इस भाव से नामीबियाई टीम ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी प्रभावित हुए हैं।

पाकिस्तान ने मंगलवार को नामीबिया को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों का सामना कर नाबाद 79 रन बनाए थे और कप्तान बाबर आजम ने भी 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी।

नामीबिया ने भले ही शिकस्त झेली लेकिन वे अंतिम गेंद कर लड़ते रहे। लेकिन 190 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने वे टिक नहीं सके और हार गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच के बाद एक वीडियो साझा किया जिसमें टीम के ऑफीशियल नामीबियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर रहे थे।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ एक पाकिस्तानी ऑफीशियल के साथ कुछ खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में आए। नामीबिया के खिलाड़ियों ने कहा, "बधाई हो इस विश्व कप में क्वॉलीफाई करने के लिए।"

Video: राशिद खान ने की फैंस से गुजारिश, बोले- बिना टिकट स्टेडियम में प्रवेश न करें
पाकिस्तानी ऑफीशियल ने कहा कि नामीबिया ने काफी अच्छा खेला। शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हसन अली, फखर जमान और शादाब खान नामीबिया के खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आए।

Latest Cricket News