T20 World Cup: ओमान ने जीत के साथ शुरू किया अभियान, 10 विकेट से पापुआ न्यू गिनी को हराया
ओमान ने जतिंदर और इल्यास के दबदबे से बनी 85 गेंद की अटूट साझेदारी से 13.4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 131 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
ओमान ने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए रविवार को यहां जतिंदर सिंह (नाबाद 73) और आकिब इल्यास (नाबाद 50) के बीच पहले विकेट के लिये 131 रन की नाबाद साझेदारी से आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर दो अंक हासिल किये।
पापुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कप्तान असद वला की 56 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया। ओमान ने जतिंदर और इल्यास के दबदबे से बनी 85 गेंद की अटूट साझेदारी से 13.4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 131 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस तरह से ओमान पुरूषों के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। ओमान के लिये पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी है। पंजाब में जन्में जतिंदर इस भागीदारी में आक्रामक रहे जिन्होंने छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाया और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी के लिये 42 गेंद खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के जड़े थे।
इल्यास ने 43 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से नाबाद 50 रन बनाये। पापुआ न्यू गिनी ने इन दोनों के बीच भागीदारी को तोड़ने के लिये सात गेंदबाजों को लगाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इससे पहले ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने अपनी स्पिन से कमाल करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजना भी शामिल रहा। इससे वह 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
ओमान के लिये बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने गेंदबाजी से शानदार शुरूआत कराकर दो दो विकेट चटकाये। टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रही पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के लिये वला की पारी (43 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) के अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दहाई का स्कोर बना सके। चार्ल्स अमिनी ने 37 और सेसे बाऊ ने 13 रन का योगदान दिया। पीएनजी की शुरूआत काफी खराब रही जिसने 11 गेंद में एक भी रन जोड़े बिना दोनों सलामी बल्लेबाज टोनी उरा और लेगा सियाका के विकेट गंवा दिये थे।
बिलाल खान ने पारी का पहला ओवर मेडन डालकर एक विकेट झटका। दूसरे ओवर में कलीमुल्लाह ने पीएनजी को दूसरा झटका दिया और अंतिम गेंद पर एक रन लेकर पीएनजी ने पारी का पहला रन बनाया। फिर कप्तान वला और अमिनी (26 गेंद, चार चौके और एक छक्का) ने संभलकर खेलते हुए छठे ओवर में सबसे ज्यादा 14 रन जुटाकर पॉवरप्ले में दो विकेट पर 40 रन बनाने में मदद की। दोनों मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे, पर दोनों के आउट होने के बाद उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
मोहम्मद नदीम ने 12वें ओवर में शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया और अमिनी को रन आउट कर दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 60 गेंद में 81 रन की साझेदारी का अंत किया। वला ने अगले ओवर में मकसूद पर लगातार एक चौका और एक छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वला अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जा रहे थे कि 15वें ओवर में कलीमुल्लाह ने उनका विकेट झटक लिया।
कोहली के लिए जीतो T20 World Cup... रैना का टीम इंडिया को पैगाम
जतिंदर सिंह ने लांग आन से भागते हुए यह कैच लपका। इस तरह वला की 43 गेंद की पारी समाप्त हुई। सेसे बाऊ (13) ने कलीमुल्लाह की अंतिम दो गेंद पर दो चौके लगाकर 10 रन जोड़े। ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने फिर 16वें ओवर में तीन विकेट झटककर अपनी टीम को वापसी करायी। उन्होंने अपने इस दूसरे ही ओवर में नोरमान वनुआ, सेसे बाऊ और किपलिन डोरिगा को आउट किया। उन्होंने अपना चौथा विकेट डेमियन रावू को आउट कर लिया।