इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने कहा है कि उनकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए काफी मजबूत टीम है और खिलाड़ियों को यूएई में आईपीएल खेलने का फायदा मिलेगा। इंग्लैंड के टी20 विश्व के लिए टीम में शामिल 15 में से आठ खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं।
मिल्स ने कहा, "हमारे लिए सबसे फायदेमंद यह है कि हमारी आधी टीम फिलहाल आईपीएल में खेल रही है। मुझे यकीन है कि इससे खिलाड़ियों को काफी सूचना मिलेगी और हमारी तैयारी बेहतर होगी।"
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम पूरे आत्मविश्वास में रहेंगे और किसी भी टीम को हराने में सक्षम होंगे। हमारी टीम काफी मजबूत टीम है और टीम के कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है, वो चाहे आईपीएल में हो या पाकिस्तान सुपर लीग में।"
IPL 2021| पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा 3-4 करोड़ तक बिक सकती है नई आईपीएल टीम
इंग्लैंड का सामना टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को गत चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ होगा।
Latest Cricket News