A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup: भारत नहीं खेलेगा शारजाह में एक भी मैच, ICC से इंडियन फैंस नाराज

T20 World Cup: भारत नहीं खेलेगा शारजाह में एक भी मैच, ICC से इंडियन फैंस नाराज

शारजाह की छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन जाती हैं। 200 रनों का लक्ष्य भी सेफ टार्गेट नहीं माना जाता।

<p>T20 World Cup: Indian fans disappointed with ICC not...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup: Indian fans disappointed with ICC not scheduling India’s games at Sharjah

मंगलवार को आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के 2021 सत्र के शेड्यूल की घोषणा कर दी थी। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और 14 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी ओमान और यूएई कर रहे हैं। ये इवेंट पहले भारत में होने वाला था लेकिन देश में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया।

24 अक्टूबर को भारत का अभियान शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में होगा। पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार हराने की कोशिश करेंगे। आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना साल 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ था।

पाकिस्तान के बाद भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड औक फिर अफगानिस्तान के साथ होगा। 5 नवंबर और 8 नवंबर को क्वॉलिफायर्स होंगे।

इसी बीच भारतीय फैंस इस शेड्यूल से नाखुश हैं। भारतीय फैंस इस बात से निराश हैं कि आईसीसी ने भारत का एक भी मैच शारजाह में नहीं रखा। शारजाह की पिच बैटिंग पैराडाइज है। 2020 में कुछ मैच शारजाह में खेले गए थे और वो मैच वे मनोरंजक और हाई स्कोरिंग थे।

 T20 World Cup जीतने के लिए बाबर आजम ने की ऐसी प्लानिंग

शारजाह की छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन जाती हैं। 200 रनों का लक्ष्य भी सेफ टार्गेट नहीं माना जाता। एक गेम में राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। राहुल तेवतिया उस मैच में हीरो बन गए थे। मयंक अग्रवाल के 106 रनों का कोई फायदा नहीं हुआ था।

टूर्नामेंट में शारजाह कुल 11 मैचों की मेजबानी करेगा। पहले तय किया गया था कि ओमान में राउंड 1 के छह मैच खेले जाएंगे।

फैंस ने शेड्यूल देख कर ऐसी प्रतिक्रिया दी-

Latest Cricket News