T20 World cup, IND vs ENG Live Streaming : देखें भारत बनाम इंग्लैंड का वार्म अप मैच Online On Hotstar
टी-20 विश्व कप 2021 के वार्म अप मैच में आज भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होगा।
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आज दूसरा दिन है। टूर्नामेंट में अभी क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है। वहीं आज से ही वार्म-अप मैचों की शुरुआत हो रही है। वार्म अप मुकाबले में आज भारत का सामना इंग्लैंड से होना है। दोनों ही टीमें आईसीसी टी-20 विश्व कप के खिताब के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
भारतीय टीम सुपर-12 राउंड के शुरू होने से पहले दो वार्म अप मैच खेलेगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है। इस राउंड में भारतीय टीम का पहला मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा।
ऐसे में वार्म अप मैच भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस वार्म अप मैच के बारे में जानें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का वार्म अप मैच कब खेला जाएगा ?
भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का वार्म अप मैच सोमवार, 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का वॉर्म अप मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का वॉर्म मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच का वॉर्म अप मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का वॉर्म अप मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस सात बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत के टी20 विश्व कप 2021 वॉर्म-अप मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2021 वॉर्म-अप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।
इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद , मार्क वुड।