पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिभा भारत से बेहतर है। उनका मानना है कि विराट कोहली और उनकी टीम पाकिस्तान को चुनौती नहीं दे सकती क्योंकि पाकिस्तान की टीम बेहतर है।
दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती और वे सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में एक दूसरे का सामना करती हैं। रज्जाक का कहना है कि ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि दोनों देशों के बीच के मैच बहुत सारी चर्चा का विषय बनते हैं।
रज्जाक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान का मुकाबला कर सकता है। पाकिस्तान के पास जैसी प्रतिभा है वो बिलकुल अलग है, साथ ही क्रिकेट के लिहाज से मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच मैच नहीं होते ये बहुत खराब बात है।"
रज्जाक ने ऐरे न्यूज से कहा, "ये बहुत रोमांचक होता और खिलाड़ियों को मौका भी मिलता ये देखने का कि किस तरह से प्रेशर झेला जाता है। ये चीज गायब है। मुझे लगता है कि अगर ऐसा होता है तो लोगों को पता चलता कि भारत के पास वो टैलेंट नहीं है जो पाकिस्तान के पास है।"
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! T20 World Cup से बाहर हुए सैम करन
पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंजर रज्जाक ने आगे कहा कि इमरान खान और जावेद मियांदाद भारतीय लेजेंड्स कपिल देव और सुनील गावस्कर से काफी बेहतर थे। उन्होंने कहा, "भारत के पास भी अच्छी टीम है, मैं कुछ और नहीं कह रहा। उनके पास भी अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर हम क्षमता के अनुसार देखें तो हमारे पास इमरान खान थे, उनते पास कपिल देव थे। अगर इनकी तुलना करें तो इमरान खान बहुत बेहतर थे। फिर हमारे पास वसीम अकरम थे। भारत के पास वैसा कोई खिलाड़ी नहीं था। हमारे पास जावेद मियांदाद थे, उनके पास गावस्कर थे। कोई तुलना नहीं कर सकते। फिर हमारे पास इंजमाम, यूसुफ, यूनिस, शाहिद अफरीदी"
Latest Cricket News