A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : फाइनल मुकाबले में इरास्मस और केटलबोरो होंगे फील्ड अंपायर

T20 World Cup : फाइनल मुकाबले में इरास्मस और केटलबोरो होंगे फील्ड अंपायर

दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया।

<p>T20 World Cup : फाइनल मुकाबले...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup : फाइनल मुकाबले में इरास्मस और केटलबोरो होंगे फील्ड अंपायर

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया जिसमें भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभायेंगे। फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम ने कटाया इस देश का टिकट, जानें पूरी वजह

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, ‘‘अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे। ’’

आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। मेनन अपने पहले पुरूष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं जो उनके लिये बड़ी उपलब्धि है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।

T20 World Cup: इन 5 कारणों से पाकिस्तान नहीं बना सका फाइनल में जगह

Latest Cricket News