आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट ने लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। चौथे मैच में टीम ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मोर्गन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान से आगे निकलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप 2021 में अंपायर माइकल गॉ ने तोड़ा यह बड़ा नियम, आईसीसी ने लगाया 6 दिन का बैन
मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम की यह 43वीं टी-20 इंटनेशनल मैचों में जीत थी। मोर्गन इंग्लैंड के लिए 68वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी कर रहे थे।
वहीं इससे पहले भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 72 में से कुल 42 मैचों में जीत दिलाई थी। धोनी के अलावा अफगानिस्तान के असगर अफगान ने भी अपनी टीम को 52 में से 42 मैचों में जीत दिला चुके हैं।
यह भी पढ़ें- लाइव स्ट्रीमिंग पाकिस्तान बनाम नामीबिया T20 वर्ल्ड कप: देखें PAK vs NAM मुकाबला LIVE Online On Hotstar
असगर अफगान ने हाल ही में टी-20 विश्व कप के दौरान अपने इटंरनेशनल करियर से संन्यास की भी घोषणा की थी। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद इस खेल से संन्यास लिया था।
Latest Cricket News